पुलिस ने 4 दिन पहले दफनाया बच्चे का शव फिर निकलवाया बाहर, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 05:53 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर): चार दिन पहले छोटी नदी में डूब कर मरे 7 वर्षीय बच्चे अमन का शव का आज फिर से पोस्टमार्टम एस.डी.एम. के आदेशों के बाद तहसीलदार और थाना कोतवाली के एस.एच.ओ. हरमनदीप चीमा की देखरेख में अमन के पिता रोशन लाल और माता रोशनी की उपस्थिती में करवाया गया। पहले जिला प्रशासन की हाजिरी में घलौड़ी गेट श्मशानघाट में से अमन के दबे शवको निकाला गया। फिर उसे सरकारी राजिंद्रा अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया। जहां डाक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।

यहां बताने योग्य है कि 4 दिन पहले 7 वर्षीय अमन अपने साथियों सहित खेल रहा था। कुछ देर बाद उसका छोटी नदी में शव पानी में तैरता दिखाई दिया। पहले तो बच्चे को उसी दिन दफना दिया गया था परन्तु अब इसको ठेकेदार की लापरवाही बताया जा रहा है, जिस कारण आज पोस्टमार्टम किया गया है। शाम तक पुलिस ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया। एस.एच.ओ. हरमनदीप चीमा ने कहा कि पहले उनको कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई थी। अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और जांच के बाद पुलिस की तरफ से कार्यवाही की जाएगी।

Content Writer

Subhash Kapoor