होर लवो नजारे! जिले में युवाओं पर पुलिस का सख्त Action, दी चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:50 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानाकरी के मुताबिक, जिले के जहाज चौक इलाके में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शोर मचा रहे युवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी डीके चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने बुलडोजर से हटाए गए करीब 100 साइलेंसरों को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेशों के तहत की गई, जिसमें शहरों में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा गया है। एसपी (डी) डीके चौधरी खुद मौके पर मौजूद रहे और कार्रवाई का नेतृत्व किया।
जानकारी के अनुसार, जहाज चौक समेत कई इलाकों में युवा मोटरसाइकिलों से फैक्ट्री फिटिंग वाले साइलेंसर उतारकर तेज आवाज वाले साइलेंसर लगा रहे थे, जिससे रात के समय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। ध्वनि प्रदूषण को लेकर कई शिकायतें पुलिस अधिकारियों तक पहुंची थीं। इस मामले में हाईकोर्ट ने सख्त आदेश दिए थे कि मॉडिफाइड साइलेंसरों को तुरंत जब्त कर नष्ट किया जाए।
हाईकोर्ट के आदेशों के बाद एसपी डीके चौधरी ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीमों ने कई जगहों से साइलेंसर जब्त किए और फिर उन्हें जहाज चौक पर इकट्ठा करके बुलडोजर से कुचल दिया। बुलडोजर चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कई निवासियों ने इस कदम की सराहना की। कुछ युवकों ने पुलिस से बहस करते हुए कहा कि उन्हें पहले चेतावनी नहीं दी गई थी। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कई दिनों से सोशल मीडिया और फील्ड चेकिंग के माध्यम से सूचना दी जा रही थी।
एसपी चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ध्वनि प्रदूषण का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य, बुजुर्गों और बच्चों की नींद पर पड़ता है। मॉडिफाइड साइलेंसर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएँगे। भविष्य में भी इस अभियान को और सख्ती से चलाया जाएगा। देर शाम तक अभियान जारी रहा और पुलिस ने चेतावनी दी कि जो भी युवा मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करते पाए गए, उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

