हैरानीजनक खुलासा : आरोपी कर रहे अपराध, पुलिस वाले दे रहे संरक्षण, इस तरह खुला भेद

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 11:00 AM (IST)

जालंधर (कशिश): महानगर में गैर-कानूनी धंधों को बढ़ावा देने में पुलिस प्रशासन के कुछ रिश्वतखोर अधिकारियों का बहुत बड़ा हाथ है। जालंधर शहर के हरेक एरिया में गैर कानूनी धंधे चल रहे हैं और इन गैर-कानूनी धंधों को चलाने वालों को पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारियों का संरक्षण प्राप्त है।

इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो से मिलता है। इस वीडियो में अपने आप को सी.आई.ए. स्टाफ का अधिकारी बताने वाला व्यक्ति जुआ खेल रहे लोगों से पैसे वसूलता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में जुआरियों और उक्त सी.आई.ए. स्टाफ का अधिकारी बताने वाले में हुई वार्तालाप साफ सुनाई दे रही है।

यह हुई वार्तालाप
जुआरी : यारो दौड़ो न, सी.आई.ए. दा बंदा ए, पैहे लैन आया है
जुआरी : लो जनाब 300
अधिकारी : यार कल वी 300 ही दिते सी, अज वी 300 
जुआरी : साडे गल तां फाह ही है
अधिकारी : न देयो मैं केहड़ी कोठी दी नींह धरी है, हमेशा दौड़न वाले ही फसदे ने।
जुआरी : आह फड़ो 500
अधिकारी : जाते हुए बोला - ऐश करो।

बड़े अधिकारियों से भी करवाते हैं सैटिंग
महानगर के हर क्षेत्र में कोई न कोई शराब, चिट्टे, अफीम, दड़े-सट्टे, जुआ जैसे गैर कानूनी धंधे का कारोबार खोलकर बैठा है, लेकिन जनता की रक्षा करने वाले कुछ रिश्वतखोर खाकी वर्दीधारियों का पेट सरकार के वेतन से नहीं भरता। सूत्रों से पता चला है कि ये ही रिश्वतखोर वर्दीधारी गैर कानूनी धंधा करने वालों की बड़े अधिकारियों के साथ भी सैटिंग करवाते है जिनको एक महीने के बाद लिफाफा बंद पैकेट दे दिया जाता है।

एक कर्मचारी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से ले जाता है रोज के 5 से 7 हजार रोज 
अवैध वसूली करने वाले हैं कई खाकी वर्दीधारी

पता चला है कि एक अपराधी से 500 से 1000 रुपए तक लेने वाला पुलिस कर्मचारी शहर के कई क्षेत्रों में जाता है और करीब 8 से 10 अपराधियों से उक्त राशि एकत्रित करता है। इसी तरह कई पुलिस कर्मचारी करते हैं। एक रिश्वतखोर कर्मचारी ही हर रोज करीब 5 से 7 हजार रुपए तक इन अपराधियों से एकत्रित कर लेता है। शहर में कई पुलिस कर्मचारी हर रोज अवैध रूप से उगाही कर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। एक वायरल वीडियो में एक पुलिस कर्मचारी यह तक कहता पाया गया कि उसने कई सालों से अपने बैंक खाते से वेतन ही नहीं निकाला है।

रेड की पहले ही दे दी जाती है सूचना
इन गैर कानूनी धंधे करने वालों पर कार्रवाई करने वाले ईमानदार अधिकारी जब इनको पकड़ने के लिए अपनी टीम के साथ जाते हैं तो ये रिश्वतखोर गैर कानूनी धंधा करने वालों को पहले ही सूचना दे देते हैं जिससे इनको पकड़ना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News