पुलिसकर्मी 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते काबू
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 09:55 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने पुलिस के सहायक उप निरीक्षक जगदीश लाल को पच्चीस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ब्यूरो की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जगदीश लाल होशियारपुर जिले में चब्बेवाल थाना की जेजो पुलिस चौकी पर तैनात था। शिकायतकर्ता धरम सिंह की शिकायत पर एएसआई को पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता की ट्रांसपोर्ट कंपनी है जिसमें रेत बजरी की ढुलाई का काम होता है। एएसआई उससे प्रति ट्रक एक हजार रूपए देने की मांग कर रहा था तथा सौदा पांच सौ रूपए में तय हुआ। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिसकर्मी को तीन हजार रूपए पहले ही दे दिए गए थे। उसे पच्चीस हजार की रिश्वत लेते काबू किया गया। उसके खिलाफ ब्यूरो के मोहाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।