अवैध कालोनियों को नियमित करने की नीति तैयार: सिद्धू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 07:06 PM (IST)

चंडीगढ़(मनमोहन): पंजाब में जल्द ही अवैध कालोनियों को नियमित किया जाएगा। इस संबंध में कांग्रेसी नेताओं की बैठकें लगातार हो रही है।

स्थानीय निकाय मंत्री सिद्धू और मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता में अवैध कालोनियों को नियमित करने संबंधी एक बैठक पंजाब भवन में हुई। जिस में उक्त फैसला लिया गया। सिद्धू के अनुसार बैठक में अवैध कालोनियों को नियमति करने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कैबिनेट की अगली बैठक में इस नीति को मंजूरी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने जालंधर में अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी जिस का विभिन्न वर्गों ने कड़ा विरोध किया था। कांग्रेसी विधायक भी कार्रवाई से नाराज थे और बाद में विधायक, पार्षद ने मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह से मुलाकात कर अवैध कालोनियों को नियमित करने संबंधी नई नीति बनाने और उनके खिलाफ जब्ररी कार्रवाई की बात की थी जिस पर कैप्टन ने अवैध कालोनियों और बिल्डरों पर जब्ररी कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। स्थिति को गंभीर देखते हुए सरकार ने अवैध कालोनियों को नियमित करने का फैसला किया है।
 

Vaneet