चुनाव आयोग द्वारा रैलियों पर रोक लगाने के बाद राजनीतिक पार्टियां ऐसे करेंगी चुनाव प्रचार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 11:05 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में 15 जनवरी तक सभी प्रकार की चुनावी रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए ब्लॉक के साथ वार्ड स्तर पर 5 सदस्यीय विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। ये कमेटियां डोर टू डोर जाकर अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। इन टीमों में प्रत्याशी के साथ-साथ वार्ड के 4 अन्य सदस्य भी शामिल होंगे जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस संबंध में रोड मैप तैयार कर लिया गया है। सभी टीमों को उनके एरिया निर्धारित कर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस कैम्पेन कमेटी ने launch किया पार्टी का नारा, चन्नी, जाखड़, सिद्धू सहित हाईकमान ने भी जताई सहमति

इस संबंध में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने बताया कि कोविड-19 के लिए चुनाव आयोग द्वारा किए गए फैसले का पालन किया जा रहा है। खास बात यह है कि टीमों की ओर से पहले चरण में डोर टू डोर  चुनाव प्रचार के लिए सुबह 7 से 9 और शाम 5 से 9 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, ताकि काम पर जाने वाले लोगों से भी संपर्क किया जा सके। हालांकि इस समय के बीच भी मीटिंगें रखी गई हैं जो 15 जनवरी या इसके बाद भी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगी। उसके बाद जैसे चुनाव आयोग का फैसला होगा उस अनुसार अगली रणनीति बनाई जाएगी। फिलहाल जिन उम्मीदवारों को टिकट मिल चुकी है उनकी ओर से इस प्रक्रिया को अपनाना शुरू भी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : PM मोदी की सुरक्षा में लापरवाही पर अपने बयान से पलटे CM चन्नी

'आप' के उम्मीदवार मदन लाल बग्गा ने कहा कि उन्होंने वार्ड स्तरीय टीमों का गठन कर दिया है, जिसमें पार्टी करें कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वालंटियर शामिल हैं, जो क्षेत्र में घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों के संबंध में लोगों को अवगत करवाएंगे और जनसमर्थन हासिल करेंगे। पूरा टाइम टेबल और रूट सभी वालंटियर और कार्यकर्ताओं को दे दिए गए हैं। सुबह से ही इस कार्यक्रम के अनुसार चुनाव प्रचार शुरू हो रहा है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal