पंजाबी भाषा पर गरमाई सियासत, सभी स्कूलों को जारी हो गए ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 06:13 PM (IST)

पंजाब डैस्क :  पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सभी स्कूलों, चाहें वे किसी बोर्ड से संबंधित हों,  में पंजाबी विषय को मुख्य भाषा के रूप में पढ़ाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए है।  

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने भी शिक्षा बोर्डों को चेतावनी जारी कर दी है कि अगर पंजाबी विषय नहीं पढ़ाया गया तो उन बोर्डों को मान्यता नहीं मिलेगी। पंजाब सरकार ने इस संबंध में  नोटिस भी जारी कर दिया है।  इस संबंध में आज नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। पंजाब शिक्षा बोर्ड की तरफ से किसी भी विद्यार्थी को दसवीं कक्षा में पंजाबी पढ़े बिना उत्तीर्ण घोषित नहीं किया जाएगा। पंजाब राज्य में किसी भी बोर्ड से संबद्ध स्कूल में पंजाबी को मुख्य भाषा के रूप में पढ़ाया जाएगा।

जिक्रयोग्य है कि सीबीएसई के ड्राफ्ट नियमों में पंजाबी भाषा का उल्लेख न होने पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस  ने इस नीती पर कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पंजाबी भाषा को हटाने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी। बैंस ने एक वीडियो सांझा करते हुए कहा, "हम सीबीएसई की नई परीक्षा प्रणाली का सख्त विरोध करते हैं, जो पंजाबी को हटाने का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News