''नालेज शेयरिंग समझौते'' के बाद पंजाब में गरमाई राजनीति, सुखपाल खैहरा ने दिया यह बयान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 05:44 PM (IST)

जालंधर (ब्यूरो) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से आज दिल्ली और पंजाब की सरकारों दरमियान ‘नालेज शेयरिंग समझौता’ किया गया। जिसका मतलब है ज्ञान का तबादला। इस समझौते के अंतर्गत दोनों सरकारें एक-दूसरे से हर क्षेत्र में ज्ञान को सांझा करेंगी। इस समझौते बाद पंजाब की ‘आप ’ सरकार के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बधाई दी, जिनमें ज्यादातर ट्वीट हिंदी में हैं।

सुखपाल खैहरा ने ट्वीट करते कहा है कि ये सभी टवीटस पंजाब के विधायकों द्वारा दिल्ली टीम की तरफ से अपने गलत फैसले को जायज ठहराने के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब स्पष्ट है कि ‘आप’ विधायकों के टिवटर हैंडल को दिल्ली ने हाइजैक कर लिया है। इस समझौते को लेकर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखे निशाने साधे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News