विवादित बयानों को लेकर गर्माई सियासत, डॉ वेरका ने दी नवजोत सिद्धू को ये नसीहत

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 05:15 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता एवं विधायक डॉ राजकुमार वेरका ने पंजाब प्रधान नवजोत सिद्धू के सलाहकारों के विवादित बयानों को तालिबानी सोच बताया है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि इस तरह की विचारधारा कांग्रेस पार्टी की नहीं है। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को ऐसी विचारधारा रखने वाले सलाहकारों से किनारा करने की सलाह दी है।

डॉ वेरका ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे विवादित विचारधारा से बिल्कुल भी सहमत नहीं है और इसी तरह नवजोत सिद्ध  भी इस विचारधारा के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में गुरुद्वारों पर तालिबानियों ने कब्ज़ा कर लिया है, सिख परिवारों को ज़लील करके निकला जा रहा है, उनकी ज़मीन जायदाद पर कब्ज़ा किया जा रहा है और सलाहकार मलविंदर सिंह मल्ली आतंकियों नक्सलवादियों की तारीफ कर रहें हैं, ये देश हित में नहीं है। 

उन्होंने सलाहकार द्वारा कश्मीर को लेकर दिए विवादित पर कहा कि उनको सबसे पहले ये समझ लेना चाहिए कि कश्मीर भारत का एक अटूट हिस्सा है। इसकी रक्षा के लिए हमारे सैनिक लगातार कुर्बानियां देते आए हैं और हम इसे आजाद करने जैसा घटिया बयान देते हैं जो बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू एक देशभक्त व्यक्ति है, उनका सारा परिवार देशभक्त रहा है। इसलिए वह देश की खातिर अपनी जान दे सकता है मगर ऐसी विचारधारा से समझौता नहीं कर सकता। उन्होंने नवजोत सिद्धू से मांग की कि वह ऐसी देशद्रोही विचारधारा रखने वाले सलाहकारों से जल्दी से जल्दी किनारा करें।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News