अमृतसर हादसे पर बोले भगवंत मान, कहा- राजनीति नहीं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 10:15 PM (IST)

जालंधर(ब्यूरो): अमृतसर में जौड़ा फाटक के नजदीक दशहरा वाले दिन जो हादसा हुआ वह बहुत ही दुखदाई है। हादसे पर बोलते हुए संगरूर से आम आदमी पार्टी (आप) के एम.पी. भगवंत मान ने कहा कि इस मामले का जिम्मेवार कौन है? हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस मामले पर कईयों का कहना है कि रेलवे इसका जिम्मेवार है क्योंकि रेलवे की तरफ से डाईवर को इतनी जल्दी क्लीन चिट नहीं देनी चाहिए थी। इस हादसे की पहले जांच होनी चाहिए थी कि डाईवर जिम्मेवार है या गेटमैन।

उन्होंने कहा कि ट्रेन इतनी रफ्तार से क्यों जा रही थी? प्रबंधकों की तरफ से रावण 1 घंटे में तो नहीं खड़ा किया गया था। वह तो कई दिनों से इसकी तैयारियों में लगे हुए थे। हादसे वाले स्थान से 400 मीटर की दूरी पर फाटक था। गेटमैन को भी पता था कि ट्रक पर लोग खड़े हैं लेकिन उसकी जिम्मेवारी बनती थी कि वह स्टेशन मास्टर को इस सबंधी सूचित कर सकता था, जिस कारण यह बड़ा हादसा होने से टल सकता था। उन्होंने कहा कि प्रबंधकों ने 5,000 लोगों के बैठने वाली ग्राउंड में 20,000 लोगों के बैठने की प्रमीशन कैसे ले ली? इन सभी विषयों पर जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमृतसर घटना बड़ी घटना है। इसके जिम्मेवार को सजा जरूरी मिलनी चाहिए। 

Vaneet