एयर स्ट्राइक पर शुरू हुई सियासत, सिद्धू के बाद खैहरा ने घेरा भाजपा को

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 06:22 PM (IST)

बठिंडा(अमित): भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर हवाई हमले पर सियासत तेज हो गई है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए जाने के बाद खैहरा ने भी सवाल खड़े किए हैं। सुखपाल खैहरा का कहना है कि खुद भाजपा के मंत्री कह रहे हैं कि 300 आतंवादी नहीं मरे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एयर स्ट्राइक पर दबकर राजनीति की है।

गौरतलब है कि नवजोत सिदू ने ट्वीट करके पूछा है कि 300 आतंकवादी मारे गए हैं या नहीं? अब खैहरा ने भी सिदू के सुर में सुर मिलाते हुए भाजपा को निशाने पर लिया है। बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के उपर आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद पूरा देश आक्रोशित हो गया था और हर कोई वीरों की इस शहादत का बदला चाहता था। कुछ दिन बाद भारतीय वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश मोहम्मद के कैंपों पर एयर स्ट्राइक कर उसे ध्वस्त कर दिया गया था जिसमें कम-से-कम 20 आतंकी मारे जाने की खबर थी। 

Vaneet