नहीं देखा होगा ऐसा पोलिंग बूथ, जहां होती है फूलों की बारिश

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 02:25 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): माछीवाड़ा साहिब में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चुनाव आयोग द्वारा मार्डन पोलिंग बूथ तैयार किए गए, जहां आने वाले वोटरों के लिए शादी का माहौल बनाया गया। पोलिंग बूथ के मेन गेट पर ऐसी सजावट की गई जो किसी शादी समारोह से कम नहीं लग रही।



वोटरों का ढोल से स्वागत किया गया और उन पर फूलों की बारिश की गई और साथ ही महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए जोकर खड़े किए गए। इसके अलावा गर्मी के मौसम को देखते हुए इन मार्डन पोलिंग बूथों पर छबील का प्रबंध भी किया गया।



माछीवाड़ा वोटरों में वोट डालने का उत्साह कम दिखाई दिया, जबकि यहां रहते प्रवासी मजदूर लंबी-लंबी लाइनों में अपनी वोट का इस्तेमाल करने के लिए खड़े हैं। 



शहर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के के बूथ नंबर 29 में कुछ मिनट के लिए पोलिंग रुकी क्योंकि यहां वी.वी.पैट मशीन खराब हो गई थी, जिसको तुरंत बदल दिया गया।

Mohit