4 बजे तक मलोट में 56 प्रतिशत हुई पोलिंग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 07:19 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): राज्यभर में हुई जिला परिषद व ब्लाक पंचायत समिति के चुनाव के साथ ही मलोट लंबी में चुनाव शांति से संपन्न हो गए। मलोट के दानेवाला, लंबी के मिड्डा, किलियांवाली, भीटीवाला व भगवानपुरा में हुए टकराव व मारपीट की घटनाओं को छोड़कर अन्य गांवों व पोलिंग बूथों पर अमन शांति से मतदान हुआ।

मलोट में सुबह 10 बजे तक 14 प्रतिशत मतदान हुआ व 12 बजे तक यह प्रतिशत 32 हो गया। इसके बाद 2 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे लगता था कि देर शाम तक 65 प्रतिशत का आंकड़ा पार हो जाएगा, लेकिन 4 बजे तक कुल 56 प्रतिशत तक ही मतदान हुआ।

इसके अलावा जो वोटर लाइनों में लगे हैं, उनके मतदानका काम चल रहा है। उधर लंबी में सुबह 10 बजे तक 15 प्रतिशत वोटें पड़ी, जो दोपहर 12 बजे तक 35 प्रतिशत व 2 बजे तक यह आंकड़ा 40 प्रतिशत तक ही रहा।

 

Des raj