प्रदूषण के मामले में बठिंडा पहले और जालंधर दूसरे नंबर पर

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 03:33 PM (IST)

बठिंडाः पंजाब में किसानों द्वारा लगातार पराली को जलाने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि पंजाब में प्रदूषण का स्तर लगातार कम और ज्यादा हो रहा है। पंजाब में अबतक पराली जलाने के 2328 मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में सबसे प्रदूषित शहरों में अब बठिंडा पहले स्थान पर, जबकि जालंधर दूसरे स्थान पर है।

शुक्रवार को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने आंकड़ों के मुताबिक प्रदूषण का स्तर बठिंडा-251, जालंधर-151 और लुधियाना-149 बताया। इससे एक हफ्ता पहले जालंधर पहले और लुधियाना दूसरे स्थान पर काबिज था। अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है। दीवाली के वक्त पटाखों से प्रदूषण कई गुणा बढ़ जाता है।

जानें पंजाब के शहरों में प्रदूषण का स्तरः

शहर 15 दिन पहले हफ्ता पहले अब
अमृतसर 129 122 80
बठिंडा 133 134 253
लुधियाना 143 160 114
गोबिंदगढ़ 199 103 118
पटियाला 160 118 121
जालंधर 132 209 151
खन्ना 121 139 149

 

Mohit