अब प्लास्टिक लिफाफों पर सख्ती करेगा प्रदूषण विभाग

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 07:27 AM (IST)

जालंधर (खुराना): ऑल प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग एंड टे्रडर्स वैल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले पूरे पंजाब के प्लास्टिक बैग निर्माताओं व विक्रेताओं की एक बैठक प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन काहन सिंह पन्नू से हुई जिस दौरान प्लास्टिक के लिफाफों पर बैन के संबंध में चर्चा हुई।

इस दौरान व्यापार में आने वाली मुश्किलों बारे चेयरमैन को बताया गया। श्री पन्नू ने पंजाब भर के प्लास्टिक कारोबारियों को आश्वासन दिया कि जो निर्माता या विक्रेता 50 माइक्रोन से ऊपर वाले कैरी बैग बनाते या बेचते हैं उन्हें विभाग द्वारा तंग-परेशान नहीं किया जाएगा परन्तु अगर कोई विक्रेता या दुकानदार या निर्माता 50 माइक्रोन से कम वाला प्लास्टिक कैरी बैग बनाता या बेचता पकड़ा गया तो उसकी फैक्टरी या दुकान को सीज कर दिया जाएगा।  

Anjna