गरीब परिवार की बेटी बनी जज, पिता की मेहनत को याद कर हुई भावुक

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 02:50 PM (IST)

धालीवाल/तपा मंडी: कहते हैं कि अगर इरादे बुलंद हो तो मंजिल एक न एक दिन जरूर मिल ही जाती है। इस बात को सच कर दिखाया है तपा मंडी के एक गरीब परिवार की बेटी ने, जिसने अपनी कड़ी मेहनत से जज बन कर अपने परिवार का नाम रोशन किया। 

मीडिया से बातचीत करते हुए लड़की ने बताया कि मेरी बचपन से इच्छा थी की मैं जज बनूं, जिसके लिए मैंने दिन-रात मेहनत की। उसका कहना है कि यह सच है कि त्याग के बिना कुछ नहीं मिलता और इसी कारण मेरे मां-बाप और रिश्तेदारों और समाज सेवी संस्थाओं ने मेरा पूरा साथ दिया। माता परमजीत कौर पिता रमजान ख़ान जो दिहाड़ी का काम करके अपने परिवार का पालन -पोषण किया।  वहीं इस मौके पर मोहल्ला वासियों की तरफ से उसका भव्य सवागत किया गया । 


 

Vatika