6वीं कक्षा की Online Class के दौरान चलने लगी अश्लील Video, फिर जो हुआ...
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 06:56 PM (IST)
पंजाब डेस्क : स्कूलों की ऑनलाइन लग रही क्लासों के बीच चंडीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर-46 स्थित सेंट मैरी स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक अश्लील वीडियो चलने लगी। यह घटना मंगलवार को 6वीं कक्षा की गणित कक्षा के दौरान घटी।
मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल के छात्र और शिक्षक नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाएं लगा रहे थे। इसी बीच अचानक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगी, जिसे देखकर सभी छात्र और शिक्षक हैरान रह गए। क्लास को तुरंत बंद कर दिया गया और मामले की जानकारी स्कूल प्रशासन को दी गई। वहीं, इस घटना के बाद छात्रों के अभिभावक काफी गुस्से में हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ता है। इस घटना ने ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों ने भी सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कानून बनाने की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here