Porsche कार का कहर, बर्थडे ब्वॉय का हुआ ये हाल... कमजोर दिल वाले न देखें भयानक तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 02:30 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): जन्मदिन से एक दिन पहले युवक की भयानक हादसे में मौत हो गई। इसके बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने जन्मदिन की खुशियों को मातम में बदल दिया। चंडीगढ़ के सेक्टर 4 में एक तेज रफ्तार पोर्श कार चालक ने दो एक्टिवा को टक्कर मार दी।
इस हादसे के दौरान एक एक्टिवा कार के इंजन के आगे फंस गई और कार चालक उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। कार बिजली के खंभे के बाद ट्रैफिक साईन बोर्ड को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गई। इस कारण एक्टिवा सवार युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए।
दूसरी एक्टिवा पर सवार 2 लड़कियां भी घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए पी.जी.आई. भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने पोर्श कार को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक एक्टिवा सवार की पहचान नयागांव निवासी अंकित (21) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आज 11 मार्च को अंकित का जन्मदिन था। अंकित नौकरी की तलाश में था और सोमवार को वापस नयागांव जा रहा था।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां से गुजर रही पोर्श कार की रफ्तार काफी तेज थी। उनका कहना है कि गाड़ी की स्पीड करीब 120 रही होगी। तेज गति के कारण गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए। एयरबैग खुलने के कारण चालक को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि तेज गति के कारण चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here