पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाला, 5 अधिकारियों पर दर्ज चार्जशीट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 09:49 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब के सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री डा. राज कुमार वेरका ने कहा कि कथित वजीफा घोटाले की जांच बहुत ही निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से की जा रही है। प्राथमिक रिपोर्टों के बाद पांच अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है।

चार्जशीट किए गए अधिकारियों में डिप्टी डायरैक्टर परमिंदर सिंह गिल, डी.सी.एफ.ए. चरनजीत सिंह, एस.ओ. मुकेश भाटिया, सुपरीडेंट रजिंदर चोपड़ा और सीनियर सहायक राकेश अरोड़ा शामिल हैं। डा. राज कुमार वेरका ने कहा कि कोई और व्यक्ति भी यदि कथित घोटाले में शामिल पाया गया तो उसे खिलाफ जल्दी ही कार्यवाही की जाएगी और वह निजी तौर पर इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच को यकीनी बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि एस.सी. स्कॉलरशिप फंड में हेर-फेर करने वाले कालेज जो रकम वापस करने में असफल रहे हैं, उनके खिलाफ भी अब सख्त कार्यवाही की जाएगी। विभाग के अधिकारियों को ऐसी संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही शुरू करने और कार्यवाही की रिपोर्ट रोजमर्रा के आधार पर उन्हें दफ्तर भेजने के आदेश दिए हैं।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Content Writer

Sunita sarangal