पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की जांच 15 दिनों में पूरी हो : कटारिया

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 10:18 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): एस.सी. विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप मामले में पंजाब के 1650 कालेजों की ज्वाइंट एसोसिएशन ऑफ कालेजिस (जैक) ने सरकार से मामले की जांच 15 दिनों में पूरी करके स्थिति स्पष्ट करने का अल्टीमेटम दिया है। ज्वाइंट एसोसिएशन ऑफ कालेजिस पंजाब की 13 अलग-अलग एसोसिएशनों की एक सांझी एसोसिएशन है। 

जैक के अध्यक्ष जगजीत सिंह व डा. अंशु कटारिया को-चेयरमैन ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से स्वयं ही एस.सी. स्कॉलरशिप मामले में सत्र-2017 से लगातार घोटालों के बयान देना और बार-बार ऑडिट और जांच के बहाने विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप को रोक के रखना सरकार की नीति बन चुकी है, जोकि गलत है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंजाब सरकार 15 दिन में जांच पूरी करके स्थिति स्पष्ट करें और विद्यार्थियों का 3 साल से लंबित 1850 करोड़ रुपए का बकाया पी.एम.एस. तुरंत जारी करें। मीटिंग को संबोधित करते हुए जैक के मुख्य सतनाम सिंह संधू, चांसलर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भी सरकार की टालमटोल की नीतियों को विद्यार्थियों और शिक्षा संस्थाओं के भविष्य के लिए खतरा बताया है।

Sunita sarangal