PGI में आज दोबारा होगा जयपाल भुल्लर का पोस्टमार्टम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 10:50 AM (IST)

चंडीगढ़ (हांडा): गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी दोबारा पोस्टमार्टम की मांग स्वीकार कर ली है। आदेशों के तहत जयपाल भुल्लर का परिवार मंगलवार सुबह 10 बजे जयपाल के शव को लेकर पी.जी.आई. की मोर्चरी में पहुंचेगा, जहां डाक्टरी बोर्ड की देख-रेख में जयपाल का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

याचिका में परिवार ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियो बनाने की मांग भी की थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया है। याचिकाकर्ता के वकील सुखविंद्र सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों पर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने उक्त आदेश जारी किए हैं, अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट कोलकाता में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मैच नहीं होती तो जयपाल भुल्लर के परिवार के पास अधिकार होगा कि वह सारे मामले को लेकर कोर्ट में जा सकते हैं। याचिका सिर्फ पोस्टमार्टम को लेकर थी, जबकि एनकाऊंटर से संबंधित याचिका कोलकाता हाईकोर्ट में ही डाली जाएगी। जयपाल के परिजनों का आरोप है कि जयपाल का एनकाऊंटर दिखाया गया, जबकि उसे टॉर्चर कर मारा गया है, जिसकी जांच के लिए वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद निर्णय लेंगे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak