डाकघर को लगी आग, फर्नीचर और जरूरी कागज़ात जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 04:11 PM (IST)

शेरपुर (अनीश): बीती रात कस्बा शेरपुर के मुख्य डाकघर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। डाकघर में आग लगने के कारण सारा फर्नीचर, कंप्यूटर, पंखे और बाकी कागज़ात जलकर राख हो गए। आग इतनी भयंकर थी कि देखते-देखते आग की लपटों ने डाकघर को अपनी लपेट में ले लिया। दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना शेरपुर के प्रमुख बलवंत सिंह और लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

गौरतलब है कि डाकघर के आसपास घनी जनसंख्या है, जिस कारण लोगों में सहम का माहौल पैदा हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। मौके पर पर डाकघर के पोस्ट मास्टर ने बताया कि डाकघर का भारी नुक्सान हुआ है। इस संबंधी उच्च आधिकारियों को बता दिया गया है। दूसरी तरफ थाना प्रमुख बलवंत सिंह ने लोगों की प्रशंसा करते कहा कि लोगों के सहयोग के साथ ही आग पर काबू पाया गया है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News