पोस्ट ऑफिसों के सेविंग अकाऊंट होल्डर्स अब ऑनलाइन फंड कर सकेंगे ट्रांसफर

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 03:18 PM (IST)

जालंधरः देश के तमाम पोस्ट ऑफिसों के सेविंग अकाऊंट होल्डर्स अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। ये सु‌विधा इसी महीने मिल जाएगी। केंद्र सरकार ने इन खातों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) से जोड़ने की परमिशन दे दी है। वर्तमान में देशभर के डाकघरों में 34 करोड़ बचत खाताधारक हैं, जिनमें से 17 करोड़ रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) वाले हैं। इंडिया पोस्ट कोर बैंकिंग सेवा में सिर्फ डाकघर बचत बैंक (पीएसबी) खातों के बीच ही पैसे का स्थानांतरण किया जा सकता है। अगर डाकघर खाताधारक इसे अपनाना चाहता है, तभी उसके खाते को आईपीपीबी खाते से जोड़ा जाएगा। 

 
जीपीओ जालंधर के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस (एसएसपी) मोहम्मद हनीफ ने बताया कि रांची व रायपुर में बैंक शुरू हो चुके हैं और इसी महीने जालंधर में सुविधा मिलेगी। जीपीओ में बैंक ब्रांच बनाए जाने का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसी महीने हर जिले में आईपीपीबी हर जिले में होगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमैन को एक स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाया जाएगा। उसमें एप्लीकेशन होगी, जिससे वो उपभोक्ता के पास जाकर उसका अकाउंट खोल सकेगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीणों को होगा। 
 

जीपीओ जालंधर के एसएसपी मोहम्मद हनीफ के मुताबिक उपभोक्ता को एक कार्ड उपलब्ध मिलेगा, जिसे एटीएम की कार्ड की तरह ऑपरेट किया जा सकेगा। बिना पिन कोड चलने वाले इस कार्ड को स्कैन करना होगा। यूनीक आईडी से बिजली, पानी का बिल और किसी भी तरह की ट्रांजेक्शन की जा सकेगी। इंडिया पोस्ट की योजना इसी महीने से 650 आईपीपीबी शाखाओं को चालू करने की है। उसके बाद सभी 650 शाखाएं जिलों के छोटे डाकघरों से कनेक्ट हो जाएंगी। 


 

Punjab Kesari