बदला लेने के लिए भाई के आईफोन-6 की फोटो OLX पर की अपलोड

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 09:47 AM (IST)

जालंध(मृदुल): सोशल मीडिया आजकल  लोगों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन रहा है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, फ्रॉड और फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर तरह -तरह की फोटो डालकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। 

20 हजार रख दी आईफोन-6 की कीमत 
कमिश्नरेट पुलिस की ओर से बनाए गए साइबर सैल में आए दिन कितनी ही शिकायतें आ रही हैं। अमूमन ये शिकायतें वे हैं, जिनमें खुद के ही सगे-संबंधी रंजिश के चलते सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर रिश्तेदारों को परेशान कर रहे हैं। अभी ताजा केस यह सामने आया है कि मौसेरे भाई ने ही अपने बड़े भाई के खिलाफ  ओएलएक्स पर उसी के आईफोन-6 एस की फोटो खींची और उसी के साथ भाई का नम्बर अपलोड कर दिया। लिखा कि अर्जैंटली बेचना है। कीमत 20 हजार रख दी। मौसेरे भाई ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि एक तो वह उम्र में उससे छोटा था और बड़ा भाई उसे गलत तरीके से चिढ़ाता था। अब छोटा भाई बोलता इसलिए नहीं था कि वह बड़ा है तो बदला लेने के लिए उसने यह कदम उठाया। 

 

लोगों के रोजाना फोन से परेशान होकर दी साइबर सैल में शिकायत 
छोटे भाई की ओर से नम्बर अपलोड करने के बाद से करीब एक महीने तक उसे फोन आते रहे । जवाब में जब वह बोलता कि उसे कोई फोन नहीं बेचना तो लोग बदले में जवाब देते थे कि तू पागल है सोशल मीडिया पर एड क्यों दी है? लोगों की ओर से रोजाना फोन आने से परेशान होकर उसने साइबर सैल को शिकायत कर दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उसी भाई के साथ उसका मौसेरा भाई साथ आया, इसलिए ताकि वह जानना चाहता था कि पुलिस उसे पकड़ पाती है या नहीं। पुलिस ने जब व्हाट्सएप और इंटरनेट से आई.पी. अड्रैस ट्रेस किया तो पीड़ित के साथ आया उसी के मौसी का बेटा आरोपी निकला। जब पुलिस के सामने उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने जांच में कबूला कि उसका बड़ा मौसेरा भाई उसे किसी बात पर चिढ़ाता था और एक दिन बहस होने के बाद उसने कोई औकात की बात कह दी जिसको लेकर उसने रंजिश रखनी शुरू कर दी थी। इसी कारण उसने यह कदम उठाया। मगर उसे इस बात का मलाल है। 

Vatika