धूम्रपान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर जारी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 08:08 PM (IST)

अमृतसर(वार्ता): पंजाब में 18 साल से छोटी उम्र के बच्चों में तम्बाकू के सेवन के प्रति बढ़ते रुझान और तम्बाकू के सेवन से मुंह, गले और फेफड़ों के कैंसर होने के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने आज यहां एक पोस्टर जारी किया।

जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बुधवार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग 1 से 7 नवंबर तक तंबाकू रोधी दिवस मना रहा है जिसके तहत विभाग द्वारा आज जागरूकता पोस्टर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान तम्बाकू का सेवन और भी खतरनाक हो सकता है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू के धुंए में लगभग 40,000 प्रकार के रसायन होते हैं जिनसे विभिन्न प्रकार के कैंसर रोग पैदा होते हैं।

Sunita sarangal