IPS Y Puran Kumar का पोस्टमॉर्टम शुरू, आज शाम होगा अंतिम संस्कार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 09:55 AM (IST)
चंडीगढ़/हरियाणा: हरियाणा पुलिस के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार का पोस्टमॉर्टम पीजीआई चंडीगढ़ में शुरू हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों का एक विशेष बोर्ड इस प्रक्रिया को अंजाम दे रहा है, जिसमें फॉरेंसिक और बैलेस्टिक विशेषज्ञ भी शामिल हैं। पूरी पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।
परिवार की सहमति के बाद परिवार के सदस्य भी मौके पर मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार का अंतिम संस्कार आज शाम करीब 4 बजे किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार द्वारा की गई आत्महत्या के बाद हरियाणा पुलिस में सनसनी फैल गई थी। इसके तुरंत बाद रोहतक में एएसआई संदीप लाठर ने भी आत्महत्या कर ली, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है।
आत्महत्या से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो जारी कर आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार और उनकी आईएएस पत्नी अमनीत कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और जांच की दिशा और जटिल हो गई है। सूत्रों का कहना है कि इस वीडियो के चलते वाई. पूरण कुमार के परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, वहीं पुलिस विभाग ने दोनों घटनाओं की संयुक्त जांच शुरू कर दी है।

