पंजाब में और गहराया बिजली संकट, तलवंडी साबो का एक और यूनिट बंद

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 12:41 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब में बिजली संकट उस समय पर और गंभीर हो गया जब तलवंडी साबो थर्मल पलांट का एक और यूनिट देर रात बंद हो गया। तीन इकाइयों वाले इस पलांट का एक यूनिट 8 मार्च से बंद है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि तलवंडी साबो का एक यूनिट बंद होने के कारण संकट है और अब दूसरा यूनिट भी बंद हो गया है।

यह यूनिट बायलर में कोई खराबी आने के कारण बंद हुआ है। दूसरा यूनिट भी 660 मेगावाट का है। वास्तव में इस प्लांट के तीनों यूनिट 660 मेगावाट के हैं जिससे इसका कुल सामर्थ्य 1980 मेगावाट है।

आज सुबह ही पंजाब बिजली ओवर ड्राई शुरू हो गई है। सुबह साढ़े 10 बजे शैड्यूल बिजली 7140 मैगावाट है जबकि पंजाब 7159 मेगावाट बिजली ले रहा है। इस तरीके से तकरीबन 18 मेगावाट बिजली ओवर हो रही है। जिसके चलते ऐसे संकट का सामना करना पड़ रहा है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak