पंजाब में गंभीर हुआ बिजली संकट, CM के शहर तक पहुंचा Power Cut

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 10:21 AM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब में इस समय पर बिजली की मांग 14245 मेगावाट है, जबकि इसके मुकाबले स्पलाई 12695 मेगावाट है। उक्त जानकारी नॉर्थ रीजन भार डिस्पैच सेंटर (एन. आर.एल. डी. सी.) ने दी है। एन. आर.एल. डी. सी. की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में गत दोपहर करीब  12 बजे तक ये मांग 12695 तक रही है, जिसकी पूर्ति हुई है, जबकि कुल मांग 14245 मेगावाट है। यानी के राज्य के पास 1550 मेगावाट बिजली कम है। 

इस दौरान पावरकाम की अपनी रोजाना की रिपोर्ट मुताबिक बिजली स्पलाई की कमी के कारण कट का सिलसिला जारी है। जहां पावरकाम ने मांग और स्पलाई को पूरा करने के लिए 27 जून तक सिर्फ़ 6 लाख यूनिट बिजली की कमी कारण कट लगाए थे, वहीं 28 जून को 60 लाख यूनिट और 29 जून को 132 लाख यूनिट बिजली की स्पलाई कम होने के कारण कट लगाए गए। इस रिपोर्ट मुताबिक 29 जून को बिजली की मांग 3101 लाख यूनिट थी, जबकि पावरकाम के पास स्पलाई सिर्फ़ 2969 लाख यूनिट थी, जिस कारण 132 लाख यूनिट की पूर्ति के लिए कट लगाए हैं।

मुख्यमंत्री के शहर पहुंचा बिजली कट का सेक 
इस दौरान पंजाब में धान के सीजन दौरान बिजली कट लगने का सेक अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के शहर भी पहुंच गया जहां आज करीब 2 घंटे का बिजली काट लगाया गया। पंजाब राज बिजली निगम लिमटिड (पावरकाम) इस चुनावी वर्ष में धान के सीजन के लिए बिजली स्पलाई की योजनाबंदी में बुरी तरह फेल होता नज़र आ रहा है। जहां पहले पावर इंजीनियर्ज ने स्पलाई, समान और मैन शक्ति कम होने का अलर्ट किया था, वहीं इस बार पावरकाम न सिर्फ़ धान के लिए 8घंटे बिजली स्पलाई यकीनी बनाने में नाकाम रहा है बल्कि शहरी लोगों को भी बिजली कट का सामना करना पड़ रहा है। पावरकाम के सूत्रों मुताबिक इस समय पर राज्य के सभी ज़िला हेडक्वार्टर पर बिजली कट लगाए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News