Power Cut : जालंधर के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:06 AM (IST)

जालंधर/करतारपुर (पुनीत/साहनी): 25 अक्तूबर को विभिन्न फीडरों के अन्तर्गत बिजली बंद रहेगी। इसी क्रम में 11 के.वी. घास मंडी फीडर की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी जिससे उजाला नगर, अनूप नगर, बलदेव नगर, हरगोबिंद कालोनी, जनक नगर, तरखाना मोहल्ला, चोपड़ा कालोनी व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
इसी तरह से 11 के.वी. जुल्का एस्टेट से चलते इलाके न्यू गोबिंद नगर, बस्ती शेख रोड, मनजीत नगर, जनक नगर, सतरा मोहल्ला व आसपास के इलाके सुह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे।

पावरकॉम करतारपुर सब-डिवीजन नंबर 1 के सहायक इंजीनियर ऑप्रेशन ने बताया कि 25 अक्तूबर को 220 केवी सब-स्टेशन से चलने वाली 11 केवी फर्नीचर बाजार फीडर लाइन की आवश्यक मुरम्मत के कारण इन लाइनों से चलने वाले क्षेत्रों जैसे कि जी.टी. रोड, फर्नीचर बाजार, कमेटी बाजार, विश्वकर्मा मार्कीट, मोहल्ला सूरिया, भुलत्थ रोड, लुहारा मोहल्ला, ऋषि नगर, चरखड़ी मोहल्ला, भाई भारा आदि की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila