शहर में लगेगा 10 से शाम 5 बजे तक Power Cut, लोग दें ध्यान
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 03:13 PM (IST)
जैतो (जिंदल) : असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, डिस्ट्रीब्यूशन सब-डिवीजन, जैतो ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि शनिवार, 22-11-2025 को जरूरी मरम्मत के कारण, 66 KVA सब-स्टेशन जैतो से चलने वाले 11 KV फीडर गंगसर साहिब और 11 KV फीडर बाजार रोड सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। जिसके कारण इन इलाकों की शहरी सप्लाई बंद रहेगी। इसके साथ ही कोठे ढिलवा मोटर वाला फीडर भी सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

