पंजाब के इन इलाकों में आज लगेगा लंबा Power cut, जानें कब आएगी लाईट

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 12:31 PM (IST)

जालंधर : पंजाब के कई इलाकों में आज यानि 30 अक्टूबर को विभिन्न फील्डों के अधीन आते इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जानकारी के अनुसार आवश्यक मरम्मत के कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी वह नीचे दिए गए हैं।

पट्टी (सौरभ): पावरकॉम के शहरी पट्टी के एस.डी.ओ. ने बताया कि 220 केवी पट्टी सिटी फीडर आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। जिस कारण फौजी छावनी की तरफ, रोही वाला मंदिर वाली तरफ, गर्ल्स स्कूल वाली तरफ, मंत्री की बैक साइड, नदोहर चौक, चठुआं वाला मोहल्ला की तरफ के इलाके प्रभावित रहेंगे।

मानसा (जस्सल): 66 के.वी. नई अनाज मंडी ग्रिड से चल रहे 11 के.वी. सिरसा रोड फीडर की बिजली सप्लाई 30 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5-30 बजे तक आवश्यक मुरम्मत कार्य के कारण बंद रहेगी। इस दौरान रमदितेवालां चौक से लेकर नंगल गेहले रोड तक की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। एस.डी.ओ. शहरी गुरबख्श सिंह व जे.ई. तरविंदर सिंह ने बताया कि बिजली बंद के दौरान गुरु कृपा फर्नीचर, दंदीवाल पैलेस, जीव पैट्रोल पंप, गुरु कृपा नेचुरल थैरेपी हॉस्पिटल, डेरा सच्चा सौदा, गुरु नानक साहिब जी गौशाला, कैम्ब्रिज स्कूल, क्राऊन होटल, इंडियन ऑयल पंप, शिवालिक राइस मिल, भीमसेन राइस मिल आदि के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

टांडा उड़मुड़ (मोमी): पंजाब राज्य पावरकॉम निगम के अधीन संचालित 132 केवी बिजली घर टांडा के विभिन्न फीडरों की बिजली सप्लाई 30 अक्टूबर को बंद रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कार्यकारी इंजीनियर शहरी टांडा इंद्रपाल सिंह ने बताया कि जरूरी मरम्मत के कारण आज 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 11 केवी टांडा, 11 केवी उड़मुड़ और 11 केवी हरसी गांव फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

बंगा (राकेश अरोड़ा): सहायक कार्यकारी इंजीनियर पावरकॉम सब-डिवीजन शहरी बंगा ने प्रेस को एक पत्र जारी कर बताया कि 220 केवी से संचालित फीडर संख्या की जरूरी मरम्मत की जानी है, जिस कारण 11 केवी फीडर नंबर 2 शहरी की बिजली सप्लाई 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी, जिसके कारण इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र अंबेडकर नगर, मोहल्ला सिद्ध, मुक्तपुरा मोहल्ला, झिक्का रोड, जैन कॉलोनी, गुरु रविदास रोड, तुंगल गेट, सागर गेट, मसंदा पट्टी, बाल्मीकि मोहल्ला, फगवाड़ा रोड, एन.आर.आई. कॉलोनी, सोतरां रोड, थाना सदर, नई अनाज मंडी, हप्पोवाल रोड, न्यू मॉडल कॉलोनी और कुछ अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

नूरपुरबेदी (भंडारी): पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड सब ऑफिस तख्तगढ़ के अतिरिक्त सहायक अभियंता कुलविंदर सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार 30 अक्तूबर को अबियाना फीडर के अंतर्गत आने वाले नंगल, अबियाना, माधोपुर, दहीरपुर, बटारला, टिब्बा टप्परियां, हरिपुर फूलड़े, खड्ड बठलौर, नीली राजगिरी और खड्ड राजगिरी आदि गांवों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। चलते काम के कारण बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा भी हो सकता है। जिसके चलते उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News