पंजाब के इन इलाकों में बिजली गुल, 10 से 5 लगेगा लंबा Powercut
punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 11:38 PM (IST)

मुकेरियां : पंजाब के मुकेरियां में कल लंबा पावरकट लगने की सूचना है। पावरकॉम विभाग के एस.डी.ओ. हरमिंदर सिंह ने कहा है कि रविवार को मुकेरियां मुख्यालय से चलते 11 के.वी. शहरी फीडर पर आवश्यक कार्य हेतु 11 के.वी. रेलवे रोड फीडर, 11 के.वी. अस्पताल फीडर की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। जिसके चलते स्थानीय सिविल अस्पताल, कोर्ट परिसर थाना रोड, भंगाला चुंगी, कमेटी पार्क, रेलवे रोड, चक्क अला बख्श, मेन बाजार, एस.पी.एन. अस्पताल आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।