रविवार को इन इलाकों में Powercut, 5 घंटे झेलनी होंगी मुश्किलें
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 11:50 PM (IST)
जलालाबाद (बजाज): पंजाब के जलालाबाद इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड जलालाबाद के शहरी एस.डी.ओ संदीप कुमार ने बताया कि 09-11-2025, दिन रविवार को जरूरी मैंटीनैंस के काम के लिए 11 के.वी. फीडर फाजिल्का रोड, 11 के.वी. टैलीफोन एक्सचेंज फीडर से सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
जिससे काहने वाला रोड, फाजिल्का रोड, गुमानी वाला रोड, थाना बाजार, सिंह सभा गुरुद्वारा, अग्रवाल कॉलोनी, गांधी नगर, नई तहसील, बस्ती हाई स्कूल, जम्मू बस्ती, घंटाघर चौक के पास की बिजली बंद रहेगी।

