पंजाब के इस इलाके में Powercut, जानें कितने घंटे बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:19 PM (IST)

हरियाना (आनंद): जिला होशियारपुर के अधीन आते इलाका हरियाना में कल बिजली कट लगने की सूचना है।
इस बारे जानाकरी देते पी.एस.पी.सी.एल. हरियाना के उपमंडल अधिकारी इंजी. सतनाम सिंह ने बताया कि 9 अक्तूबर को 132 के.वी. चोहाल से चलने वाली 66 के.वी. सबस्टेशन हरियाना लाइन पर आवश्यक मुरम्मत के कारण 66 के.वी. हरियाना से चलने वाले सभी 11 के.वी. फीडर जैसे 11 के.वी. भूंगा, 11 के.वी. कोटली, 11 के.वी. हरियाना, 11 के.वी. गुग्गा पट्टी, 11 के.वी. सोतला, नूरपुर, निक्कीवाल, खुनखुन फीडर, भीखोवाल, डैम फीडर, जनौड़ी, रहमापुर, कैलो, बागपुर और सावित्री फीडरों की सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इससे इन फीडरों पर चलने वाले घरों, दुकानों और मोटरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।