आंधी व तूफान ने तहस-नहस किया Power System, मची हाहाकार
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 01:30 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): बुधवार देर रात आई आंधी व तूफान ने पावर सिस्टम को बुरी तरह से तहस-नहस करके रख दिया। अंधेरी की वजह से 45 पोल टूट गए और 22 फीडरों में फाल्ट पड़ गया जिससे हजारों की संख्या में बिजली उपभोक्ता परेशान हुए। करीब 11 ट्रांसफार्मरों में फाल्ट पड़ने से विभाग को 21 लाख से अधिक का नुक्सान हुआ और दर्जनों इलाकों में 18 घंटे तक बत्ती गुल रही। अंधेरी व हल्की बारिश की वजह से पड़े फाल्ट बिजली उपभोक्ताओं के साथ-साथ पावरकॉम के लिए भी भारी परेशानी का कारण बना। देर रात 11 बजे आंधी आने के बाद वीरवार सुबह तक शहर के अधिकतर हिस्सों में ब्लैकआउट रहा। अंधेरी की वजह से सैंकड़ों की संख्या में तारें टूट गई, कई इलाकों के छोटे ट्रांसफार्मरों में तकनीकी खराबी आ गई, तारें आपस में जुड़ गई, बड़े वृक्ष व टहनियां टूट कर तारों पर जा गिरी जिससे फाल्ट पड़ गए।
जालंधर सर्कल के अन्तर्गत बिजली खराबी संबंधी 4500 से अधिक शिकायतें मिली। अंधेरी के चलते फाल्ट पड़ने के कारण कई इलाकों में रात 1 बजे बंद हुई बिजली वीरवार शाम 6 बजे के बाद चालू हो पाई। सबसे लेट ठीक होने वाले फीडरों में वरियाम नगर, अर्बन एस्टेट, मॉडल टाऊन, धीना के इलाके शामिल रहे, यहां पर शाम 5 बजे के बाद भी काम चल रहा था।
जानकारी मुताबिक आंधी के बाद विभाग ने बिजली सप्लाई को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया, इसके बाद जब रात 1 बजे सप्लाई चालू करवाई गई तो जालंधर सर्कल के 22 के करीब फीडर चालू नहीं हो पाए। वहीं, जोन में 200-250 के करीब फीडरों में दिक्कत पाई गई। वहीं, वृक्ष आदि गिरने की वजह से कई स्थानों पर तारें सड़कों पर गिर चुकी थी और पैट्रोलिंग करके फाल्ट ढूंढ पाना संभव नहीं हो पा रहा था। आंधी से जिन फीडरों में दिक्कत थी बिजली कर्मचारी उन शिकायतों को ठीक करने के लिए मोहल्लों में भी नहीं गए। इसके चलते कई पॉश इलाकों के लोग लगातार शिकायतें लिखवाते रहे।
सर्कल के 22 के करीब फीडरों बंद रहने के चलते सुबह तक शिकायतों का अंबार लग चुका था जोकि देर शाम तक बढ़ता गया। अधिकारियों का कहना है कि दर्जनों फीडरों को सुबह 9 बजे तक चालू कर दिए। फील्ड अधिकारियों की बात माने तो बुधवार देर रात रिपेयर का काम शुरू करवा दिया गया था।
बिजली गुल के कारण पानी की समस्या हुई विकराल
कई इलाकों में बिजली गुल के कारण पानी की समस्या ने विकराल रुप धारण कर लिया। हालांकि अधिकारियों द्वारा हिदायतें दी गई कि पानी की मोटरों के पास जो लाइनें है, उनकी मुरम्मत पहले की जाए ताकि इलाकों को पानी मिल सके। इसके बावजूद शहर में कई स्थानों पर पानी की दिक्कत रही जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतें पेश आई। शहर में आधा दर्जन इलाकों में दोपहर तक सप्लाई चालू नहीं हो पाई जिसके चलते लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा। कई लोगों ने बताया कि पहले सुबह पानी नहीं आया, इसके बाद दोपहर भी बिजली के इंतजार में गुजरी और शाम को 7 बजे सप्लाई ठीक होने के बाद पानी की सप्लाई बहाल हो पाई।
वरिष्ठ अधिकारी देर रात फील्ड में उतारे: इंजी. चुटानी
सर्कल हैड व सुपरिंटैंडैंट इंजीनियर गुलशन चुटानी ने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारियों जैसे एस.डी.ओ. व एक्सियनों को देर रात फील्ड में उतार दिया गया था। सुबह 9 बजे तक आधे फीडर चालू करवा दिए गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here