पंजाब में बिजली  संकट पर बिजली मंत्री का बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 08:40 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की विरोधी पार्टियों ने गुरुवार को पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार पर भीषण गर्मी दौरान कई स्थानों पर बिजली  कट को लेकर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह खपतकारों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने का वायदा पूरा करने में असफल रही है। हालांकि, पंजाब के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि बढ़ते तापमान कारण पिछले साल की इसी मियाद के मुकाबले इस साल बिजली की मांग में 40 प्रतिशत वृद्धि हुई  है। पंजाब ही नहीं, अन्य राज्य भी ऐसीं समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। 


सूत्रों ने बताया कि तलवंडी साबो के 2 यूनिट, रोपड़ थर्मल प्लांट और जी. वी. के. प्लांट का एक -एक यूनिट पहले ही बंद हैं, जिसके साथ बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। यहां तक कि रोपड़ थर्मल पलांट में 8.3 दिन, लहरा मोहब्बत प्लांट में 4 दिन और जी. वी. के. में 2.4 दिन कोयला बचा है और कोयले की सप्लाई चिंताजनक बनी हुई है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि रोपड़ थर्मल प्लांट के एक यूनिट ने गुरूवार को बिजली पैदा करनी शुरू कर दी है और तलवंडी साबो में एक यूनिट शुक्रवार से बिजली पैदा करना शुरू कर देगा। उन्होंने पिछली सरकार पर पंजाब के पावप प्लांट को अपडेट न करने का आरोप लगाया है।
 

Content Writer

Vatika