धान की बिजवाई के लिए पुख्ता प्रबंधों को लेकर बिजली मंत्री का अहम बयान

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 03:08 PM (IST)

जंडियाला गुरु (नीरज): बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने आ रहे धान के सीजन के लिए किसानों को बिजली देने के पुख्ता प्रबंध किए होने का परगटावा करते कहा कि चाहे समूचा देश बिजली की गंभीर किल्लत का सामना कर रहा है परन्तु पंजाब सरकार ने किसानों को धान की लगवाई के सीजन के लिए निर्विघ्न बिजली सप्लाई यकीनी बनाने के लिए सारी तैयारी की हुई है। 

आज जंडियाला गुरु और बंडाला में 55 लाख रुपए की लागत से लगाए गए नए ब्रेकरों का उद्घाटन करने मौके प्रैस के साथ बातचीत करते उन्होंने किसानों से अपील की कि धान की पड़ावदार लगवाई सम्बन्धित सुझाए गए फार्मूले को अपनाने जिससे धरती निचले पानी बचाने के साथ-साथ बिजली की किल्लत, मजदूरों और खाद की कमी जैसे अन्य सभी मसले अपने आप हल हो जाएंगे।
 
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सभी खपतकारों को जो 300 यूनिट बिजली प्रति महीना मुफ्त देने का ऐलान किया है। वह सुविधा 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मी तेजी के साथ बढ़ जाने कारण बिजली की मांग भी लगातार बढ़ी है और वह अप्रैल महीने दौरान ही औसत मांग 6822 मेगावाट की सप्लाई की है, जोकि पिछले वर्ष की अपेक्षा 32 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि आज जंडियाला गुरु और बंडाला के जो 5 नए ब्रेकरों और लाइनों की शुरुआत की गई है उसके साथ गुनोवाल, जंडियाला गुरु, भंगवां, गदली, जानीयां, नंगल गुरु, ठठीया, सफीपुर और बंडाला गांवों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से सप्लाई में सुधार करने की कोशिशों लगातार जारी रहेंगी। इस मौके विभाग के चीफ बार्डर जोन बाल कृष्ण, निगरान इंजीनियर  जतिन्दर सिंह, एक्सियन मनिन्दर सिंह, नरेश पाठक और अन्य मोहतबर उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News