शहर में बुधवार को इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, लगेगा लंबा Power Cut
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 03:52 PM (IST)
नूरपुरबेदी (संजीव भंडारी) : अतिरिक्त सहायक अभियंता तख्तगढ़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार, 29 अक्तूबर को 11 के.वी. बैंस फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों सरथली, भट्टों, टप्परियां, बैंस, तख्तगढ़, घड़ीसपुर, ढाहां, औलख, असालतपुर और लैहड़ियां आदि गांवों की कृषि मोटरों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

