पॉवरकाम ने उद्योगों में फिर बढ़ाया एक दिन का बिजली कट

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 09:47 AM (IST)

खन्ना(शाही, कमल): पावरकॉम ने आज एक सर्कुलर जारी कर कहा कि जो उद्योग 10 जुलाई को सुबह 8 बजे चलने थे, उनके लिए एक दिन और बढ़ा कर अब वे 11 जुलाई को सुबह 8 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। 

पहले आदेशों में पंजाब के केवल 3 उत्तर, पश्चिम और केन्द्रीय जोन में उद्योग बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे, अब जारी आदेशों में पंजाब के सभी जोनों में पड़ते कैटेगरी 1, 2, 3 के जनरल, (एल.एस.), रोलिंग मिलों और इंडक्शन फर्नेसों को बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं। जारी सर्कुलर में कहा गया कि एल.एस. उद्योग अपने मंजूर लोड का 10 प्रतिशत, इंडक्शन फर्नेसें लोड का 2.5 प्रतिशत और आर्क फर्नेसें 5 प्रतिशत और सभी उद्योग ज्यादा से ज्यादा 50 किलोवाट तक लोड प्रयोग कर सकेंगे। लगातार चलने वाले उद्योग 18 जुलाई तक उनके आधिकारिक पीक लोड का केवल 50 प्रतिशत लोड चला सकेंगे। अत्यंत भीषण गर्मी के चलते और तलवंडी साबो पावर प्लांट का यूनिट बंद होने से ये आदेश जारी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News