पंजाब में बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं, पावरकॉम कर रहा बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 12:05 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): पावरकॉम नॉर्थ जोन के चीफ इंजी. राजीव पराशर के दिशा निर्देशों पर बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान के अन्तर्गत सर्कल की सभी डिवीजनों में चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 1 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शनों की जांच करते हुए 5 लाख से अधिक का जुर्माना किया है। इंजी. परशार के आदेशों पर डिप्टी चीफ इंजी. व सर्कल हैड गुलशल चुटानी ने सर्कल की पांचों डिवीजनों के अन्तर्गत कुल 25 टीमों तैनात करते हुए अभियान चलवाया।
इन टीमों में एक्सियन, एस.डी.ओ., जे.ई., लाइनमैंन सहित फील्ड स्टॉफ मौजूद रहा। प्रत्येक टीम को कम से कम 40 कनैक्शनों की जांच करने के आदेश दिए गए। इस औचक चैकिंग के तहत पावरकॉम द्वारा बिजली चोरी के हॉट स्पॉट एरिया में सुबह तड़कसार दबिश दी गई। इसी तरह से शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाते हुए घरेलू बिजली का कर्मिशयल इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई को अमल में लाया गया है।
वहीं, लोड से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने को लेकर भी कार्रवाई कई गई है। पहली जांच के बाद सामने आए आंकड़ों के मुताबिक जालंधर सर्कल के अन्तर्गत कुल 1044 कनैक्शनों की जांच की गई जिसमें बिजली चोरी के 6 केस पकड़े गए जबकि ओवरलोड के 37 जबकि बिजली के गलत इस्तेमाल संबंधी 11 केस पकड़े गए। इस केसों को मिलाकर कुल 54 उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा 5.39 लाख जुर्माना किया गया। इसमें सबसे अधिक मीटर ईस्ट डिवीजन द्वारा चैक किए गए जबकि सबसे अधिक जुर्माना मॉडल टाऊन डिवीजन द्वारा किया गया।
आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक कनैक्शनों के तौर पर ईस्ट डिवीजन के एक्सियन इंजी. जसपाल की अगुवाई में 325 कनैक्शनों की जांच हुई जिसमें बिजली चोरी के 2 केस मिलाकर कुल 3 केस पकड़े गए और 1.28 लाख जुर्माना किया गया। वैस्ट डिवीजन के एक्सियन सन्नी भांगरा के नेतृत्व में 151 कनैक्शनों की जांच करते हुए यू.ई. के 25 कनैक्शन पकड़े गए।
मॉडल टाऊन डिवीजन के एक्सियन जसपाल सिंह पाल द्वारा 198 कनैक्शनों की जांच की गई और सबसे अधिक 2.93 लाख जुर्माना किया है। इसमें सीधी चोरी के 4 जबकि घरेलू का कर्मिशयल प्रयोग करने के 8 केस शामिल हैं। इसी तरह से कैंट द्वारा 185 कनैक्शन की जबकि फगवाड़ा द्वारा 185 कनैक्शनों की जांच करवाई गई।
हॉट स्पॉट पर फोकस करने की हिदायतें: चीफ पराशर
नोर्थ जोन के चीफ इंजी. राजीव पराशर ने कहा कि बिजली चोरी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक सर्कल के अन्तर्गत रूटीन में अभियान चलाया जा रहा है और अधिकारियों को बिजली चोरी के हॉट स्पॉट पर फोकस करने को कहा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here