पावरकॉम नहीं दे पा रही बिजली सप्लाई, तीसरी बार ली एक्सटैंशन

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 10:45 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पावरकॉम की ओर से उत्तर रेलवे को बिजली सप्लाई न दिए जाने के चलते रोहतक-बङ्क्षठडा रेलवे ट्रैक की इलैक्ट्रिफिकेशन का कार्य रुक गया है। हालांकि रेलवे ने इस टै्रक की इलैक्ट्रिफिकेशन के लिए अपने स्तर का कार्य पूरा कर लिया है मगर पावरकॉम के स्तर पर कनैक्शन जारी करने के लिए लाइन बिछाने का कार्य पूरा होने तक रेलवे को इंतजार करना पड़ेगा। 
 

पावरकॉम के निवेदन पर पंजाब स्टेट रैगुलेटरी कमीशन ने पावरकॉम को ई.एच.टी कनैक्शन जारी करने के लिए 30 अक्तूबर तक की एक्सटैंशन को मंजूरी दे दी है। यह कनैक्शन जारी करने के लिए पावरकॉम रैगुलेटरी कमीशन से इससे पहले 30 नवम्बर, 2017 और 30 अप्रैल, 2018 तक समयावधि में बढ़ौतरी की मंजूरी प्राप्त कर चुकी है। तीसरी बार अब आगामी 30 अक्तूबर तक समयावधि में वृद्धि की मंजूरी के लिए पावरकॉम ने रैगुलेटरी कमीशन के पास तर्क दिया है कि एक धार्मिक स्थल के ऊपर से लाइन बिछाए जाने के चलते ‘राइट ऑफ वे’ की मुश्किल सामने आ रही है। 

swetha