पावरकॉम ठेका कर्मचारियों की यूनियन का ऐलान, इस दिन करने जा रहे हड़ताल

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2024 - 12:08 PM (IST)

तपा मंडी : पावरकॉम एंड ट्रांसको कॉन्ट्रैक्ट इंप्लाइज यूनियन पंजाब ने पावरकॉम मैनेजमैंट और पंजाब सरकार को संघर्ष का नोटिस सौंपा गया था लेकिन पंजाब सरकार और मैनेजमैंट ने विरोध स्वरूप कोई कार्रवाई नहीं की जिसके रोष में पटियाला में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रैस को जानकारी देते हुए अलादीन प्रधान ने कहा कि सरकार और प्रबंधन द्वारा की जा रही नई भर्तियों में आऊटसोर्स संविदा कर्मियों को भी शामिल करने की मांग की। बिजली पर काम करने के दौरान लगातार मर रहे और विकलांग हो रहे मजदूरों के परिजनों ने मुआवजे और स्थायी नौकरी की भी मांग की है। प्रबंधन द्वारा लाई गई नई नीति, बाहरी कंपनियों के माध्यम से 10 लाख रुपए के बीमा पर चर्चा करते हुए नेताओं ने कहा कि क्या बाहर से बीमा कंपनियों द्वारा किया जाता है, जब कोई घातक दुर्घटना घटित होती है तो श्रमिकों के परिवारों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए बीमा के बजाय अनुग्रह राशि में 10 लाख का बीमा कवर किया जाना चाहिए ताकि परिवार को आसानी से मुआवजा मिल सके। बिजली के झटके से होने वाली इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टी.टी.आई. के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है और दुर्घटना की स्थिति में इसे ई.एस.आई. से हटाकर सरकार से सीधे अपने खर्च पर तथा अच्छे से अच्छे अस्पतालों एवं ठेकेदारों के माध्यम से इलाज की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है। जिसका पुराना बकाया कंपनियों द्वारा जारी नहीं किया जाता है और मांगों का समाधान न होने की स्थिति में मांग पत्र में निहित सभी मांगों को लेकर प्रबंधन को सौंपे गए विरोध प्रदर्शन के तहत 23 जनवरी 2024 को पटियाला मुख्य कार्यालय पर परिवारों के साथ लगातार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस बैठक में हरजिंदर सिंह मिंटू, मक्खन सिंह, सुखदेव सिंह,नरिंदर मल्ही, गुरमुख सिंह आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Urmila