पावरकॉम के कर्मचारी के साथ घटा दर्दनाक हादसा, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 03:52 PM (IST)

बंगा : जिले में पावरकॉम के कर्मचारी के साथ बड़ा हादसा होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार,  ब्लॉक के गांव झिक्का में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस को दिए बयानों में हादसे के शिकार परमिंदर सिंह उर्फ ​​पम्मा के पिता अवतार सिंह निवासी झिक्का लाधाना जिला शहीद भगत सिंह नगर ने बताया कि उसके 2 बेटे हैं, जिनमें से बड़ा विदेश चला गया है और छोटा परमिंदर पावरकॉम विभाग में सीएचबी (गैंग) कर्मचारी के रूप में काम करता है।

मृतक परमिंदर सिंह के साथ काम करने वाले उसके अन्य सहयोगी राहुल बंगा ने बताया कि वह झिक्का निवासी निर्मलजीत सिंह  से मिली मोटर की बिजली बंद की शिकायत के संबंध में गए। इस दौरान व मोटर की बिजली सप्लाई को ठीक करने के लिए गए थे। परमिंदर सिंह ने उक्त सप्लाई से संबंधित ट्रांसफार्मर की बिजली बंद कर दी और उस पर चढ़ गया, तभी अचानक उसे करंट लग गया और वह ट्रांसफार्मर से नीचे गिर गया। उसे सिविल अस्पताल बंगा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बंगा सदर पुलिस ने मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News