पावरकॉम कर्मचारियों ने बिजली मंत्री की कोठी के बाहर लगाया धरना, जानें क्यों

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 05:08 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): पंजाब सरकार द्वारा पावरकॉम विभाग की राज्य के विभिन्न जिलों में पड़ती 10 बेशकीमती जमीनों को बेचने के विरोध में उतरे पावरकॉम विभाग के कर्मचारियों ने बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा की लुधियाना स्थित सरकारी कोठी के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। 

बिजली कर्मचारियों की पंजाब भर के विभिन्न इलाकों से लुधियाना में पहुंची जत्थेबंदियों ने सरकार के फैसले के विरुद्ध गरजते हुए चेतावनी दी है कि वह सरकार के नापाक मंसूबों को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देंगे और आने वाले दिनों में कर्मचारी अपने आंदोलन को और तेज कर अपने परिवारों सहित पंजाब भर की सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार जब तक पावरकॉम विभाग की बहु करोड़ी जमीनों को बेचने संबंधी फैसले को वापस नहीं लेती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए और इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। इसमें पुलिस प्रशासन द्वारा बिजली मंत्री की कोठी की और आने-जाने वाले तमाम रास्तों को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया गया और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए वाटर कैनन भी गाड़ियां भी मौके पर तैनात कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash