पावरकॉम हरकत में, बिजली चोरी के 3 मामले आए सामने, लगा लाखों का जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 03:02 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा) : बिजली चोरी को लेकर पंजाब सरकार के सख्त निर्देश पर पावरकॉम के अधिकारी भी हरकत नजर आ रहे हैं। राज्य में अब तक बिजली चोरी के कई मामलो का निपटारा करके उपभोक्ताओं को जुर्माना लगाया जा चुका है। इसी तरह पावरकॉम लुधियाना की टीमों ने हाल ही में स्थानीय किला मोहल्ले में बिजली कनेक्शन की जांच के लिए छापा मारा था जिसमें बिजली चोरी के 3 मामलों का पता चला था।

सूत्रों के अनुसार पावरकॉम ने उन्हें 3 लाख 14 हजार रुपए के जुर्माने का नोटिस भेजा है और एंटी पावर थैफ्ट पुलिस को बिजली चोरी का मामला दर्ज करने के लिए कहा है। पावरकॉम के एक अधिकारी ने बताया कि यू.ए.ई. के 4 मामलों में 15,988 रुपए और यू.ए.ई. के एक मामले में 17,589 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

लुधियाना पावरकॉम सेंट्रल जोन के किस सर्कल में बिजली चोरी के कितने मामले सामने आए हैं?

सर्किल        कनेक्शन चेक         बिजली चोरी जुर्माना
पूर्व             1248174000         345500
पश्चिम          756887000           524000
उप शहरी    1761840000         791000
खन्ना           19671070000       386000

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini