Punjab: पावरकॉम ने जारी की Advisory, कहीं हो न जाएं बड़ी घटना!
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 03:43 PM (IST)

संगरूर (बेदी) : गेहूं के सीजन के मद्देनजर पावरकॉम सब डिवीजन कांझला के एस.डी.ओ. इंजीनियर प्रितपाल सिंह रत्न ने किसानों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि बढ़ते तापमान के चलते किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए खेतों में लगे ट्रांसफार्मर और खंभों के पास से गेहूं काटकर सफाई कर दी जाए। उन्होंने कहा कि अब जब गेहूं का सीजन शुरू होने वाला है तो निरंतर तापमान में भी वृद्धि होनी है। जिसके चलते हमने देखा है कि कई बार स्पार्किंग हो जाती है, जिससे गेहूं की फसल में आग लगने की घटना होने से किसान भाइयों को नुकसान उठाना पड़ता है, इसलिए अपने खेतों में लगे खंभों और ट्रांसफार्मरों के पास से गेहूं की फसल काटकर उसे खाली जगह को खोद दिया जाए। यदि किसी जगह से कोई तार ढीली है या स्पार्किंग होती है तो इसकी जानकारी पावरकॉम अधिकारियों को तुरंत दी जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here