ऊंट पर आश्वासनों की गठरी लादकर पावरकॉम मुलाजिमों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 09:17 AM (IST)

बठिंडा: पावरकॉम के विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी मांगों  को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए पंजाब सरकार के आश्वासनों की गठरी फूंकी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थर्मल व पावरकॉम के मुलाजिम पंजाब सरकार  के आश्वासनों की गठरी ऊंट पर लादकर थर्मल प्लांट के गेट पर पहुंचे जहां उन्होंने गठरी को आग के हवाले कर दिया। इस अवसर पर प्रवक्ताओं गुरसेवक सिंह, रघबीर सिंह आदि ने कहा कि सरकार लगातार मुलाजिम विरोधी फैसले ले रही है जिससे मुलाजिमों में भारी रोष है।

मुलाजिम लगातार मसले उठा रहे हैं लेकिन सरकार से आश्वासनों के सिवाय कुछ हासिल नहीं हो रहा। उन्होंने मांग की कि सरकारी थर्मल चालू किए जाएं, डी.ए. की बकाया किस्तें जारी की जाएं, वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए, आहलूवालिया कमेटी की सिफारिशें रद्द की जाएं, मुलाजिमों का काटा जाने वाला मोबाइल भत्ता बहाल किया जाए व अन्य मांगों को भी पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान न दिया तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News