Good Moring कहते हुए इन्फोर्समेंट पावरकॉम का बिजली चोरी के खिलाफ एक्शन

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 01:56 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): बिजली चोरी को जड़ से उखाड़ फैंकने के मकसद से इन्फोर्समेंट पावरकॉम की टीमों ने गुड मोर्निंग कहते हुए पावरकॉम की साहनेवाल डिवीजन के अधीन पड़ते अलग-अलग इलाकों से संबंधित 150 उपभोक्तों के बिजली कनेक्शनों की चैकिंग की गई। यह जानकारी देते हुए डिप्टी चीफ इंजीनियर इन्फोर्समेंट लुधियाना पुर्नदीप सिंह बराड़ ने बताया कि इस चैकिंग के दौरान 20 ऐसे उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए जो सीधी कुंडी व यूयूई के तहत बिजली चोरी कर रहे थें।

उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने वाले उपभोक्तों को 9 लाख रूपए जब कि यूयूई के मामलों में 60 हजार रूपए की पेनल्टी के नोटिस भेजे गए है। इसी के साथ ही एंटी पावर थेफ्ट पुलिस को भी बिजली चोरी करने वाले उपभोक्तों के खिलाफ बिजली चोरी करने के मामले दर्ज करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम को लगातार जारी रखा जाएगा और बिजली चोरी करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash