पावरकॉम का फैसला, औसतन नहीं रीडिंग के आधार पर आएगा बिल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 10:42 AM (IST)

 लुधियानाःपावरकॉम बिजली उपभोक्ताओं से अब औसतन नहीं बल्कि रीडिंग के हिसाब से ही बिल वसूलेगा। पावरकॉम 10 हजार रुपए से अधिक का बिल ऑनलाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ता को 1 प्रतिशत बिल में रियायत दे रही है।

लॉकडाउन व क‌र्फ्यू की वजह से फैक्ट्रियां बंद हैं और उनके ना चलने पर भी एवरेज के हिसाब से बिजली का बिल भरना कारोबारियों को मुश्किल था। इसलिए पावरकॉम के चेयरमैन कम डायरेक्टर (सीएमडी) इंजीनियर बलदेव सिंह सरां ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्योगपतियों की समस्याएं सुनी थीं। बता दें कि इससे पहले पावरकॉम ने बिजली का औसतन बिल भेजने की योजना बनाई थी। उपभोक्ताओं के विरोध के बाद खासकर इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं ने एवरेज बिल का विरोध किया था।   

swetha