9 मिनट में पावरकॉम को उठाना पड़ा डेढ़ लाख यूनिटों का नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 08:59 AM (IST)

पटियाला(परमीत):प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रविवार की रात को 9 बजे 9मिनट के लिए अपने घरों की लाईटें बंद करने और मोमबत्तियां, दीये, टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाईट जलाए जाने की अपील से पंजाब राज्य बिजली निगम लिमटिड (पावरकाम) को तकरीबन डेढ़ लाख यूनिट का नुकसान उठाना पड़ा है ।

पावरकाम के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवाररात 8.55 बजे तक पंजाब में बिजली की मांग 2995 मेगावाट थी जोकि रात 9 बजे मुहिम शुरू होने पर पर एकदम कम कर 2691 मेगावाट रह गई। इससे अगले 2 मिनट में यह मांग कम रहकर 2592 मेगावाट रह गई। मुहिम के अंतिम पड़ाव में रात 9.08 बजे बिजली की मांग ओर कम होकर 2409 मेगावाट रह गई। इसके बाद यह बढ़नी शुरू हो गई। रात 9.12 बजे यह मांग बढ़ कर 2531 मेगावाट पर जा पहुंची। इस तरह 9मिनट की मुहिम दौरान पावरकाम को तकरीबन डेढ़ लाख यूनिट के साथ वित्तीय तौर पर  10 लाख रुपए का नुक्सान उठाना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News